सैलरी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

क्या आपको कंपनी से समय पर वेतन नहीं मिला है या आपको कुछ महीनों से वेतन नहीं मिला है? अगर हाँ, तो उस स्थिति में आप अपने मैनेजर को एक आवेदन लिख सकते हैं जिसमें आप बता सकते हैं कि आपको समय पर वेतन नहीं मिला है जिसके कारण आपको आर्थिक परेशानी हो रही है और आप अपना वेतन जारी करने का अनुरोध भी कर सकते हैं।

अगर आप आवेदन पत्र लिखने का प्रारूप खोज रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है क्योंकि इस लेख में कुछ नमूनों की मदद से बताया गया है कि वेतन न मिलने पर अपनी कंपनी के मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें। आप सभी नमूनों को ध्यान से पढ़ सकते हैं और अपना आवेदन पत्र लिखने में मदद ले सकते हैं।

1. सैलरी के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
“कंपनी का नाम लिखे”,
“कंपनी का एड्रेस लिखे”

दिनाक: दिनाक/महीना/वर्ष

विषय: सैलरी का अनुरोद।

आदरणीय महोदय/महोदया,
मेरा सविनय निवेदन है कि मेरा नाम [अपना नाम लिखें] है और मैं आपकी कंपनी में [पद का नाम लिखें] के पद पर काम करता हूँ। मैं एक विश्वसनीय और ईमानदार कर्मचारी हूँ। इस आवेदन के माध्यम से मैं यह कहना चाहता हूँ कि मेरा पिछले महीने का वेतन अभी तक नहीं आया है, जिसके कारण मुझे अपनी कुछ चीजों की EMI चुकाने में कठिनाई हो रही है।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस मामले पर गौर करें और जल्द से जल्द मेरा वेतन जारी करें। मुझे उम्मीद है कि आप यह काम आसानी से कर पाएंगे।

धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी
हस्ताक्षर
नाम
पद
मोबाईल नंबर

2 सैलरी न मिलने पर एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
“कंपनी का नाम लिखे”,
“कंपनी का एड्रेस लिखे”

दिनाक: दिनाक/महीना/वर्ष

विषय: वेतन संबंधी समस्या के संबंध में।

आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी कंपनी का एक कर्मचारी हूं तथा यह कहना चाहता हूं कि मुझे पिछले 2 माह से वेतन नहीं दिया गया है, जिसके कारण मुझे घर चलाने में कठिनाई हो रही है जैसे कि मैं अपने बच्चों की स्कूल फीस समय पर नहीं दे पा रहा हूं, ईएमआई समय पर नहीं दे पा रहा हूं आदि। मैंने इस संबंध में एक आवेदन पहले ही लिखकर कार्यालय में जमा कर दिया है।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरा वेतन जारी करने की कृपा करें। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति को देखते हुए शीघ्र ही मेरा वेतन जारी करेंगे।

धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी
हस्ताक्षर
नाम
पद
मोबाईल नंबर

3. समय पर सैलरी न मिलने पर एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
“कंपनी का नाम लिखे”,
“कंपनी का एड्रेस लिखे”

दिनाक: दिनाक/महीना/वर्ष

विषय: सैलरी के समभंद में।

आदरणीय महोदय/महोदया,
मैं [अपना नाम लिखें] आपकी कंपनी का कर्मचारी हूँ और मुझे अभी तक मेरा वेतन नहीं मिला है। मेरा वेतन मुझे हर महीने की 5 तारीख को दिया जाता है लेकिन आज 15 तारीख हो गया हे लेकिन मुझे मेरा वेतन नहीं मिला है। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया मेरा वेतन जारी करें। मैंने अपना विवरण नीचे लिखा है।

धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी
हस्ताक्षर
नाम
पद
मोबाईल नंबर

Salary Ke Liye Application in Hindi

यह भी पढ़ें

एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन

बुखार होने पर एप्लीकेशन

आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

कासुअल लीव एप्लीकेशन

Leave a Comment