कभी-कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है जिसके कारण हमें कंपनी से एडवांस में सैलरी लेनी पड़ती है। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि किसी आपात स्थिति में कर्मचारी अपनी कंपनी से एडवांस में सैलरी लेने का अनुरोध करते हैं। एडवांस में सैलरी लेने के लिए कर्मचारी को अपनी कंपनी के मैनेजर या सम्मानित अधिकारी को एक आवेदन लिखना होता है जिसमें एडवांस सैलरी लेने के पीछे का कारण बताना होता है और अनुरोध करना होता है।
क्या आप भी किसी कारण से एडवांस सैलरी पाना चाहते हैं? अगर हाँ और आप इंटरनेट पर आवेदन का प्रारूप खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख में कुछ सैंपल की मदद से एडवांस सैलरी के लिए आवेदन कैसे लिखें, यह बताया गया है। आप सभी सैंपल को पढ़ सकते हैं और अपना आवेदन लिखने में मदद ले सकते हैं।
Table of Contents
1. एडवांस में सैलरी लेने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
“कंपनी का नाम लिखे”,
“कंपनी का एड्रेस लिखे”
दिनाक: दिनाक/महीना/वर्ष
विषय: एडवांस में सैलरी का अनुरोद।
आदरणीय महोदय/महोदया,
मेरा सविनय निवेदन है कि मेरा नाम [अपना नाम लिखें] है और मैं आपकी कंपनी का कर्मचारी हूँ। मैं इस एप्लीकेशन के माध्यम से बताना चाहता हूँ कि मेरी माँ की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती हैं जिसके कारण उनके इलाज पर बहुत पैसा खर्च हो रहा है। माँ के इलाज के कारण मेरे लगभग सारे पैसे खत्म हो गए हैं और मुझे पैसों की भी आवश्यकता है।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे 2 महीने का वेतन अग्रिम देने की कृपा करें ताकि मैं बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी माँ का समुचित इलाज करा सकूँ। मुझे उम्मीद है कि मेरे रिकॉर्ड को देखते हुए आप मुझे 2 महीने का वेतन अग्रिम जारी करेंगे।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी
हस्ताक्षर
नाम
पद
मोबाईल नंबर
2. अग्रिम वेतन के लिए आवेदन
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
“कंपनी का नाम लिखे”,
“कंपनी का एड्रेस लिखे”
दिनाक: दिनाक/महीना/वर्ष
विषय: एडवांस सैलरी के समभंद में।
आदरणीय महोदय/महोदया,
पूरे सम्मान के साथ, मैं [अपना नाम लिखें] आपकी कंपनी में काम करता हूँ और इस आवेदन के माध्यम से मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूँ कि मुझे अपने अगले महीने का वेतन एडवांस में चाहिए क्योंकि घर में कुछ आर्थिक समस्या है जिसके कारण मुझे पैसों की आवश्यकता है। मैं आपकी कंपनी का एक विश्वसनीय कर्मचारी हूँ और मैं बहुत कम छुट्टी लेता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरी परिस्थिति को समझते हुए मुझे अग्रिम वेतन देने की कृपा करें। मुझे आशा है कि आप अग्रिम वेतन जारी कर देंगे।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी
हस्ताक्षर
नाम
पद
मोबाईल नंबर
3. Advance Salary Ke Liye Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
“कंपनी का नाम लिखे”,
“कंपनी का एड्रेस लिखे”
दिनाक: दिनाक/महीना/वर्ष
विषय: एडवांस सैलरी।
आदरणीय महोदय/महोदया,
मेरा सविनय निवेदन है कि मेरा नाम [अपना नाम लिखें] है और मैं आपके कार्यालय में [पद का नाम लिखें] के पद पर कार्यरत हूँ। मुझे [अग्रिम वेतन लेने का कारण बताएँ] के कारण इस महीने का वेतन अग्रिम चाहिए। अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे जल्द से जल्द अग्रिम वेतन दिलवाने की कृपा करें ताकि मैं अपना महत्वपूर्ण कार्य कर सकूँ। मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा कर सकेंगे।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी
हस्ताक्षर
नाम
पद
मोबाईल नंबर

यह भी पढ़ें
बुखार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
आधे दिन की छुट्टी का एप्लीकेशन