क्या आपने बैंक खाता खोलते समय खाता खोलने वाले फॉर्म में अपना नाम गलत लिखा था या बैंक कर्मचारी ने आपका नाम आपके बैंक खाते में गलत दर्ज कर दिया था या फिर आपने सभी प्रमाणपत्रों में अपना नाम बदल लिया है और अब आप अपने बैंक खाते में भी नाम बदलना चाहते हैं? कारण जो भी हो, अब अगर आप अपने बैंक खाते में अपना नाम अपडेट करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप ऐसा कर सकते हैं।
ऐसा होता है कि जाने-अनजाने में हम या बैंक नाम में कुछ स्पेलिंग मिस्टेक कर देते हैं, जिसे देखकर हम सही करवा लेते हैं। कुछ लोग तो ऐसा भी करते हैं कि अपने सभी दस्तावेजों में अपना असली नाम ही बदलवा लेते हैं।
इस लेख में आप जानेंगे कि बैंक खाते में अपना नाम सही करने के लिए बैंक को आवेदन कैसे लिखें तथा आपके लिए कुछ नमूने भी दिए गए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपना आवेदन लिखने में सहायता ले सकते हैं।
Table of Contents
1. नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
“बैंक का नाम लिखे”,
“ब्रांच का एड्रेस लिखे”
दिनाक: दिनाक/महीना/वर्ष
विषय: नाम सुधार हेतु अनुरोध।
आदरणीय महोदय/महोदया,
मेरा विनम्र निवेदन है कि मैं आपके बैंक का बचत खाताधारक हूँ तथा मेरा खाताधारक नाम “नाम लिखे” है। मैं यह कहना चाहता हूँ कि शायद मैंने खाता खोलते समय अपने नाम में कोई स्पेलिंग गलती कर दी थी, जिसके कारण मेरा नाम बैंक खाते में गलत दर्ज हो गया। मुझे खाता खोले हुए अभी अधिक समय नहीं हुआ है तथा मैंने खाते से अधिक लेन-देन भी नहीं किया है।
अतः आपसे मेरा निवेदन है कि मेरा नाम अपडेट करके सही कर दें। आधार कार्ड के अनुसार मेरा मूल नाम “अपना नाम लिखो” है। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बात समझेंगे और जल्दी ही मेरे बैंक खाते में नाम अपडेट कर देंगे।
धन्यवाद
खाता धारक का नाम:
खाता संख्या:
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर
2. नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
“बैंक का नाम लिखे”,
“ब्रांच का एड्रेस लिखे”
दिनाक: दिनाक/महीना/वर्ष
विषय: नाम बदलने के समभंद में।
आदरणीय महोदय/महोदया,
मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम “अपना नाम लिखे” है तथा मैं आपकी शाखा का खाताधारक हूँ। मैंने वर्ष 2015 में आपकी शाखा में अपना बैंक खाता खुलवाया था तथा मेरा खाताधारक नाम “खाताधारक का नाम लिखे” है जिसे अब मैं अपने मूल नाम में बदलना चाहता हूँ। मैंने इस आवेदन में अपने आधार कार्ड तथा 10वीं की मार्कशीट की हार्ड कॉपी संलग्न की है, जिसे देखकर आप पुष्टि कर सकते हैं कि मेरा मूल नाम क्या है।
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरा नाम यथाशीघ्र मेरे मूल नाम में बदल दें।
धन्यवाद
खाता धारक का नाम:
खाता संख्या:
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर
3. बैंक में नाम सुधार हेतु आवेदन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
“बैंक का नाम लिखे”,
“ब्रांच का एड्रेस लिखे”
दिनाक: दिनाक/महीना/वर्ष
विषय: नाम को अपडेट करवाना है।
आदरणीय महोदय/महोदया,
इस आवेदन को लिखने का उद्देश्य यह है कि आपकी शाखा में खोले गए मेरे बैंक खाते में मेरा नाम गलत लिखा गया है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, क्योंकि जब मैंने अपना खाता खोला था, तो मैंने अपना नाम सही लिखा था। यह संभव है कि नाम दर्ज करते समय बैंक की ओर से यह गलती हुई हो। मेरा खाता नंबर “अपना खाता नंबर लिखें” है और यह चालू खाता है।
अतः मैं आपसे निवेदन करना चाहूँगा कि मेरे खाते में मेरा नाम यथाशीघ्र सही कर दिया जाए। मेरा नाम “अपना नाम लिखे” है और मेरे सभी दस्तावेजों में भी यही नाम है।
धन्यवाद
खाता धारक का नाम:
खाता संख्या:
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर
4. बैंक खाते में नाम की गलती के लिए आवेदन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
“बैंक का नाम लिखे”,
“ब्रांच का एड्रेस लिखे”
दिनाक: दिनाक/महीना/वर्ष
विषय: नाम सही करने के संबंध में।
आदरणीय महोदय/महोदया,
मेरा सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ तथा मेरा खाता क्रमांक “कृपया अपना खाता क्रमांक लिखें” है। बैंक खाते में गलती से मेरा नाम गलत दर्ज हो गया है, जिसे मैं जल्द से जल्द सही करवाना चाहता हूँ। मेरा सही नाम “कृपया अपना सही नाम लिखें” है तथा मेरी आयु 23 वर्ष है।
मैंने इस आवेदन में अपने सभी दस्तावेज स्टेपल्स किये हैं, जिन्हें देखकर आप यह पुष्टि कर सकते हैं कि खाते में मेरा नाम गलत है और इसे ठीक किया जाना चाहिए। मेरा केवल इतना अनुरोध है कि नाम जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
धन्यवाद
खाता धारक का नाम:
खाता संख्या:
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर

यह भी पढ़ें
बैंक अकाउंट में DOB चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन